कल की घटना के बाद पहली बार मुझे आभास हुआ की शायद हम गलत लोगो के लिए लड़ रहे है, मनीष गुप्ता


कल जिस प्रकार DFRC -स्कूल  के संतुलत ने हमे सिरे से नकारा वह मुझे अभी तक उपभरने का मौक़ा नहीं दे पा रहा है। हमारे बीच बहुत से ऐसे ग्यानी -ध्यानी है जो प्रवचन के नाम पर ज्ञान भी देंगे और बड़े बड़े वादे भी करेंगे और फिर मर्यादा का पाठ भी पढायेंगे लेकिन ये वही लोग है जो अपने बच्चों के लिए आवाज  तक उठाने में अक्षम है इन्हे बस इन्तजार है एक चमत्कार का जो सम्भवतः मोदी -योगी करेंगे उन्हें विश्वाश दिला दू और किसी घमंड -घृणा में नहीं अपने अनुभव्  के अनुसार आज आपसे कह रहा हूँ 
की जब तक आप अपने बच्चों के हित को ध्यान में रख कर खुद सामने नहीं आएंग  कुछ भी हो पाना मुमकिन नहीं सफलता  उसी को मिलेगी जो प्रयास करेगा , ओरो के भरोसे  केवल आश्वाशन  ही मिलते है ध्यान रखिये
इसलिए मेरा पुनः मेरे सक्रिय साथियों से निवेदन है  की यह सब संघर्ष  का एक पहलु  है जो कभी सुखद और कभी दुखद  रहता है लेकिन प्रयास सफलता तक बना रहे यह सुनिश्चित  कीजिये -अपने मंजिल को ध्यान में रखिये कोई क्या कहता है हमे उससे न कोई शिकायत और ही कोई शिकवा 
हम आप सभी  ग्रुप में पढ़े  लिखे है जागरूक भी कितने लोगो ने #DishbandDFRC    का समर्थन किया ? चूँकि यह कमेटी  केवल हर्जाने के नाम पर अपनी जेब भर रही है महज औपचारिकता के चलते अभिभावकों को बुलाती है मूकदर्शक बनकर उनके आदेश को सुनने -मानने के लिए ,कल की बैठक में VBPS स्कूल द्वरा जून में दिए गए सैलरी  के आकड़ें को बढ़कर 6 % से सीधे 19 % कर दिया जो अभिभावकों के समसझ से परे है पूछने पर नियम का हवाला देते हुए सातवें वेतन आयोग की दुहिए देकर पल्ला झाड़ा गया ? क्या यही  व्यवस्था -प्रक्रिया जो जारी है वैध है अभिभावकों के हित में है 
यदि वास्तविक रूप में शिक्षकों को सातवा वेतन आयोग अनुसार  वेतन मिल रहा है तो बहुत ख़ुशी की बात है-लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ नहीं है   जांच हेतु आप किसी भी स्कूल में स्वयं के स्तर पर जांच कीजिये ,(शिक्षक सामने आने  में अक्षम है चूँकि वो भी चमत्कार को नमस्कार वाली मुद्रा में है)  चूँकि चेक के बदले कुछ कैश वापसी भी किया जाता है ऐसी सूचना बहुत  से अद्यापको द्वरा  दी गयी है जिन फॉर्म-16 ,ITR  के  ढेर का हवाला कल दिया गया  उन्हें समझने के लिए हमारे बीच में ही  पर्याप्त संख्या में अच्छे CA  , अच्छे वकील की आवश्यकता है[संबंधित स्कूल से रहे तो बेहतर होगा ] ताकि इन सब दाव पेंचो पर आगे की प्रक्रिया को सुनिश्चित  किया जाए
आप सभी जागरूक -सक्रिय साथियों से निवेदन है स्वयं के स्तर पर प्रयासरत बने रहिये ,जो भी RTI  डालने में सक्षम  है स्कूल की बैलेंस शीट /स्टेटमेंट मंगवाइये , हर साल कौन इनकी जाँच करता है उनसे सत्यापित कॉपी भी मंगाइये , यह बात सबहि स्कूलों पर लागू होती है चूँकि अभी तक केवल कुछ स्कूल पहुंचे  है इस अवशता पर लेकिन बाकी के साथ भी यही होना इसलिए पहले से स्कीट बने प्रयास करे
जिले की कमेटी  से कोई भी उम्मीद बेकार है इसलिए अभी प्रयास अगले स्तर पर करना सभी सक्रिय साथयों से सहयोग आपेक्षित -प्रार्थनीय 
मेरा लेखन -शैली ऐसी है आपके मार्गदर्शन  सहयोग से सुधार के प्रयास में हूँ  लेकिन इसे  कोई भी व्यक्तिगत अपमान न समझे कुछ गलत है, सत्यता को स्वीकार कीजिये सुधर हेतु सक्रिय प्रयास कीजिये कुछ गलत लिखा है  तो छमा  प्रार्थी -आप यह सब इग्नोर भी कर सकते है -मेरे अपने विचार है



Post a Comment

और नया पुराने

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें