करतारपुर कॉरिडोर में जब इमरान खान ने एक दम से पूछा हमारा सिद्धू किधर है, वो आ गया

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे। जहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सिकंदर बता दिया। सिद्धू ने कहा कि खान ने करतारपुर कॉरिडोर को शुरू करके 14 करोड़ सिखों का दिल जीत लिया है।  वहीं इमरान ने भी अपने दोस्त नवजोत का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसी बीच खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि 'हमारा सिद्धू किधर है।' वीडियो में दिख रहा है कि खान करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन स्थल पर जाने के लिए बस में सवार हैं। जहां उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा, 'हमारा सिद्धू किधर है। आ गया वो' इसपर बस में मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि हां वो आ गए हैं। खान की एक मंत्री ने कहा कि यदि भारत सरकार सिद्धू को रोकती को मीडिया वाले इसे हेडलाइन बनाते। खान ने सिद्धू के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी पूछताछ की।सोशल मीडिया पर इमरान का यह वीडिया काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में सिद्धू ने खान की प्रशंसा में जमकर कसीदे पढ़े और विरोधियों पर निशाना साथा। उन्होंने शायरी से शुरुआत करते हुए इमरान की प्रशंसा में कहा- 'क्या मिलेगा मारकर किसी को जान से, मारना हो तो मार डालो एहसान से। दुश्मन मर नहीं सकता कभी नुकसान से और सर उठाकर चल नहीं सकता मरा हुआ एहसान से।' 
सिद्धू ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने पर आलोचना करने वालों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हां, मैंने झप्पी डाली और आगे भी सौ बार डालूंगा। इस झप्पी के कारण ही पाकिस्तान और डेरा बाबा नानक का रास्ता खुला। विश्व के 14 करोड़ सिख आज इमरान खान को दुआएं दे रहे हैं। यार होवे तां इमरान वरगा। जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता खोलने के लिए सराहनीय कार्य किया, वहीं इमरान खान ने जो सिखों के लिए किया, उसको भुलाया नहीं जा सकता।'


Post a Comment

और नया पुराने

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें