जागो टुडे ,पटना फुलवारीषरीफ, 14 नवम्बर। महावीर कैंसर संस्थान में चिकित्सारत कैंसर पीड़ित बच्चों ने मनाया बाल-दिवस। इस अवसर पर एक समारोह की तरह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को इस अवसर पर पर्यावरण की महत्ता को बताने के लिए संस्थान के निदेशक डा॰ विश्वजीत सन्याल और एसोसियेट निदेशक डा॰ मनीषा सिंह ने पौधे में जल डालकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने भजन के माध्यम से ईश्वर के प्रति अपने प्रेम और भक्ति का प्रदर्शन किया। एक नन्ही बच्ची ने रेकार्डेड संगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको आनन्दित कर दिया।
कार्यक्रम का संयोजन डा॰ जे. के. सिंह (एस.एम.ओ.), श्रीमती अर्चना काक, श्री पिंटू शर्मा और सुश्री हेना जहान ने किया। प्रतिभागी बच्चों को निदेशक डा॰ सन्याल, डा॰ मनीषा सिंह,
डा॰ विनीता त्रिवेदी, डा॰ एल॰ बी॰ सिंह, डा॰ सुबोध कुमार सिन्हा और डा॰ मो॰ साजिद ने पुस्तक भेंट कर प्रोत्साहित किया।
अंत में संस्थान के अधीक्षक डा॰ एल॰ बी॰ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
एक टिप्पणी भेजें