ब्रेकिंग न्यूज़, नॉन स्टॉप खबरें

दिल्ली- दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, दिल्ली में तापमान 8 डिग्री से भी नीचे लुढ़का,  सुबह 6 बजे तापमान 7.6 डिग्री दर्ज हुआ, दिल्ली की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, दिल्ली में AQI 300 के पार दर्ज हुआ, लोधी गार्डन इलाके में AQI 234 दर्ज हुआ, लोधी गार्डन इलाके में PM 2.5 234 और PM 10 229 दर्ज किया गया।


➡दिल्ली- पूर्व मंत्री पी चिदंबरम आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर बात कर सकते, पी चिदंबरम आज सुबह 11 बजे संसद जा सकते हैं, शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं, कल चिदंबरम ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, INX मीडिया मामले में जेल से छूटे हैं पी चिदंबरम, 106 दिन बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं चिदंबरम। 


➡दिल्ली- रॉबर्ट वाड्रा की जमानत को लेकर आज सुनवाई, जमानत रद्द करने की ED की मांग पर सुनवाई, ED ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका का विरोध किया, लंदन में मनी लॉड्रिंग से प्रॉपर्टी खरीदने का मामला।


➡वाशिंगटन- US नेवी-एयरफोर्स बेस पर्ल हार्बर पर गोलीबारी, हवाई में पर्ल हार्बर नवल शिपयार्ड में गोलीबारी, फायरिंग के समय मौजूद थे एयर चीफ मार्शल, IAF चीफ एयर मार्शल राकेश भदौरिया थे मौजूद,  राकेश भदौरिया और उनकी टीम भी मौजूद थी, शूटिंग की घटना में सभी भारतीय सुरक्षित, गोलाबारी में 3 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर, हमलावर ने शूटिंग के बाद खुद को भी गोली मारी।    


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का आज झारखंड दौरा, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में 3 जनसभा, 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम, 12 बजे जुगसलाई विधानसभा में जनसभा, 1.15 बजे पर बागबेड़ा विधानसभा में जनसभा, 2.35 बजे इंचा गढ़ विधानसभा में जनसभा, 6 बजे तक लखनऊ लौटेंगे सीएम योगी।


➡लखनऊ- अनुबंधित बसों को लेकर घोटाले का मामला, बिलों में 45 लाख के घोटाले का मामला, परिवहन निगम अब साफ्टवेयर की मदद, 1 जनवरी से ऑपरेटर का ऑन लाइन होगा भुगतान, जांच को लेकर अधिकारियों की बनाई गई कमेटी, कमेटी 30 दिन में सौपेगी अपनी जांच रिपोर्ट, 2500 अनुबंधित बसों की कमेटी करेगी जांच। 


➡चित्रकूट- विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला, बार बाला को गोली लगने की वीडिया वायरल, बार बाला के डांस करते समय लगी गोली, लड़की को गोली लगने की वीडियो वायरल, प्रधान के रिश्तेदार ने की थी हर्ष फायरिंग, बार बाला समेत 3 लोग हुए थे घायल, प्रधान की बेटी की शादी के दौरान हादसा, मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव का मामला।          
         
➡लखनऊ- राजभवन को उड़ाने की धमकी का मामला, धमकी भरा पत्र लाल रंग से लिखा गया, पत्र को लेकर जांच एजेंसियां जांच में जुटी, आईबी समेत एटीएस भी जांच में जुटी, झारखंड के उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने दी थी धमकी,  हजरतगंज पुलिस और एटीएस जाएगी झारखंड।


➡लखनऊ- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मालखाने में चोरी, जब्तशुदा वाहनों के टायर, रिम, बैटरी चोरी हुए, मालखाना अधीक्षक ने महानगर कोतवाली में दर्ज कराई FIR, सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश जारी।   


➡कन्नौज- धान लदी गाड़ियों से अवैध वसूली का वीडियो , मंदी निरीक्षक मुरारी राठौर का वीडियो वायरल, उप निदेशक मंडी प्रशासन संज्ञान में लिया, मंडी निरीक्षण सहित 3 को निलंबित किया, मंडी निरीक्षण लगे आरोपों को गलत बताया, जुर्माना और गेट पास बना रहा था-मंडी निरीक्षण,  कन्नौज नवीन मंडी समिति का पूरा मामला।


➡प्रयागराज- पराली जलाने पर 17 लोगों पर केस दर्ज, सेटेलाइट के जरिए पकड़ने पर की कार्रवाई, 23 जगहों पर पुआल जलाने का मामला मिला, 3 लोगों पर पहले भी दर्ज कराई गई FIR, पराली जलाने के मामले में अबतक 20 FIR, पराली जलाने को लेकर डीएम ने बनाई टास्क फोर्स। 
 
➡बागपत- औषधि विभाग की दवा एजेंसी पर मारा छापा, 4 जिलो की टीम ने दवा एजेंसी पर मारा छापा, 5 लाख से ज्यादा की नकली दवा किया बरामद, मामले में गिरोह के 5 सदस्य किए गिरफ्तार,  बागपत,गाज़ियाबाद,गौतमबुद्धनगर टीम का छापा, नकली दवाईयों को किया गया सीज, सैम्पल लिया, बागपत क्षेत्र में तारा मेडिकल एजेंसी पर छापा।        


➡बाराबंकी- प्रिंसिपल के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, विद्यालय परिसर में शादी कराने चाहते ग्रामीण, आयोजन की अनुमति न दिए जाने से भड़के ग्रामीण, ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों ग्रामीण का विरोध, जैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का मामला।   


➡गोंडा- पति ने फोन कर पत्नी को दिया 3 तलाक, शादी के डेढ़ साल में ही पत्नी को दिया तलाक, 6 माह की गर्भवती पत्नी को दिया तलाक, दहेज के चलते पति को तलाक देने का आरोप, पीड़ित पत्नी ने परसपुर थाने में की शिकायत, परसपुर के साईं तकिया मोहल्ले का मामला।


➡उन्नाव- उन्नाव में मानवता फिर शर्मशार, दुष्कर्म पीड़िता पर दबंगों का कहर, रेप पीड़िता को जिंदा जलाया गया, पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गांव के बाहर खेत में पीड़ता को जलाया, गंभीर हालत में लखनउ रेफर किया गया, घटना के बाद बेखौफ अपराधी हुए फरार, रेप के आरोपियों पर ही जताई गई आशंका, बिहार क्षेत्र के हिन्दुनगर गांव का मामला।    


➡कौशाम्बी- बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर पीटा, सिर पर कट्टे की बट से हमला कर किया घायल, बदमाशों ने महिलाओं को भी जमकर पीटा, करीब 5 लाख के गहने 10 हजार नगदी चोरी, कौशांबी थाना क्षेत्र के गोपसासा गांव का मामला।     
 
➡मेरठ- जानी में रुकैया को काटकर फेंकने का मामला, SSP की फटकार के बाद केस में बढ़ी गैंगरेप की धारा, आरोपियों को बचाने के लिए दारोगा कर रहा खेल, जुबान से लाचार रुकैया का नहीं दर्ज किया था बयान,  तलब होने के बाद दरोगा ने दर्ज किए बयान।  


➡सोनभद्र- ओबरा पीजी कॉलेज में नामांकन आज, छात्र संघ चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया,  कई पदों के लिए 43 प्रत्याशियों ने पर्चा लिया, कड़ी सुरक्षा के बीच आज नामांकन होगा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नामांकन।


➡मैनपुरी- डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत 3 की हालत गंभीर, घायलों को ग्रामीणों की सहायता से सैफई भेजा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, करहल क्षेत्र के मदरावली के पास की घटना।
   
➡रामपुर - आज़म,सपा जिलाध्यक्ष की चार्जशीट पर आपत्ति खारिज, 18 को आज़म खान,सपा जिला अध्यक्ष कोर्ट में हों हाजिर, कोर्ट ने पहले से जारी किए हैं गैर जमानती वारंट, स्वार में चुनाव निगरानी कमेटी इंचार्ज ने केस कराया, पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की है चार्जशीट।  


➡कौशाम्बी- बेखौफ बदमाशों का घर में तांडव, परिवार को बंधक बनाकर पीटा, महिला,बच्चों को भी जमकर पीटा, लाखों के जेवरात, 10 हजार रुपए लूटे, लूटपाट कर बदमाश मौके से फरार, कौशाम्बी के गोपसासा गांव का मामला।    


➡बांदा- मेडिकल कॉलेज में जमकर मारपीट, आधा दर्जन स्टाफ के लोगों ने पीटा, एक संविदा नर्स को पीटा,हुई बेहोश, संविदा नर्स को एमरजेंसी में कराया भर्ती, थाने में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला। 


➡महोबा- जिले में 5 दिन से जल आपूर्ति ठप, पेयजल योजना gv gv की मेनलाइन क्षतिग्रस्त, निजी बोरिंग से मेन लाइन हुई थी क्षतिग्रस्त, अवैध कब्जे पर बोरिंग कराते समय क्षतिग्रस्त, शहर कोतवाली के शिवतांडव का मामला।   


➡अयोध्या- मंदिर पर sc के फैसले के बाद अलर्ट, 6 दिसंबर को लेकर किया गया अलर्ट, विश्व हिंदू परिषद नहीं बनाएगा शौर्य दिवस, जिले में लागू की गई धारा 144, सार्वजनिक कार्यक्रम पर लगी है रोक।   


➡सीतापुर- तालगांव थाना इलाके में हुआ गैंगरेप, लड़की से गांव के लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज हुआ, 2 आरोपी फरार पुलिस तलाश में जुटी, आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम। 


➡गोरखपुर- BSA के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 6 शिक्षक, BSA ने गैरहाजिर शिक्षकों को किया सस्पेंड, सिर्फ रसोइया के भरोसे चल रहा था विद्यालय, कौड़ियां पूर्व माध्यमिक स्कूल मंगलपुर का मामला।           
➡प्रयागराज- डेन केबल कंट्रोल रूम सील किया, मनोरंजन कर विभाग ने की कार्रवाई, 24 हजार घरों की टीवी हुई बंद, मनोरंजन कर का 4.50 करोड़ बकाया, शहर के 24 हजार उपभोक्ता की सुविधा बंद।        


➡बांदा- फोरलेन सड़क की बलि चढ़ गए 2000 हरे पेड़, बांदा से सतना तक बन रहा है फोरलेन रोड, पीडब्ल्यूडी द्वारा हरे पेड़ों को काटा जा रहा है, इसके एवज में पेड़ लगाए जाएंगे-वन विभाग। 


➡लखीमपुर- तेंदुए के हमले में दो बच्चे घायल, अस्पताल ले जाने के एम्बुलेंस बुलाई, वन विभाग को भी दी गई सूचना, तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कम्प, ईसानगर के मांझा सुमाली का मामला।   


➡मेरठ- 6 दिसंबर के लिए सुरक्षा का मास्टर प्लान तैयार, आरएएफ, पीएसी के हवाले रहेगा पूरा शहर, डीएम, एसएसपी ने अफसरों के साथ मीटिंग की, सर्विलांस, स्वाट, सोशलमीडिया सेल की गई एक्टिव।     


➡सीतापुर- लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात, गांव के लोगों पर गैंगरेप का आरोप, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज हुआ, 2 आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, तालगांव थाना इलाके का मामला।


➡फिरोजाबाद- ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी, थाने के पास दुकान में लाखों की चोरी, लगभग 3 किलो चांदी 25 ग्राम सोना, लाखों की नगदी लेकर मौके से फरार, नारखी के चौराहे पर पायल ज्वैलर्स का मामला।             


Post a Comment

और नया पुराने

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें