सदरपुर सोम बाजार सेक्टर-45 नोएडा के पथ विक्रेताओं ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन देकर पथ विक्रेताओं के उत्पीड़न को रोकने और उनकी समस्याओं के समाधान की मांग पर ज्ञापन दिया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि सोम बाजार सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा का 20-25 वर्ष पुराना बहुत ही बड़ा दैनिक बाजार है जिसमें वर्तमान में 500 से भी अधिक पथ विक्रेता हैं, जिसमें से अधिकांश दुकानदारों ने वर्ष 2018 में जानकारी के अभाव में नोएडा प्राधिकरण वेन्डिंग जोन प्रक्रिया के तहत आवेदन नहीं कर पाये थे।
अभी नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेन्डिंग जोन बनाकर दुकानदारों को जगह दिये जाने का कार्य चल रहा है जिसके तहत सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा में वैन्डिंग जोन बनाकर जगह दी जा रही है जिस पर प्राधिकरण द्वारा जगह चिन्हित की गई है, उस जगह पर पहले से ही कपड़ा मार्किट लगती है जिसमें 20-25 वर्ष पुराने दुकानदार हैं उन्हें हटाकर बाहर के दुकानदारों को बैठाया जा रहा है। अभी 145 वेन्डरों में से स्थानीय बाजार मात्र 35-40 दुकानदान हैं, शेष दूसरे सेक्टरों से इधर-उधर के पथ विक्रेता हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि स्थानीय पुराने दुकानदारों को हटाकर दूसरे जगह से बाहर के दुकानदारों को उनके स्थान पर जगह दिये जाने से स्थानीय दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है जो कभी भी बड़ा घटना/आन्दोलन का रूप ले सकता है जिस पर तुरन्त हस्तक्षेप करते हुए वेन्डिंग जोन में जगह देने की कार्यवाही को रोक कर स्थानीय दैनिक बाजार का वेन्डिंग जोन कमेटी से सर्वे कराकर लाइसेस देकर उन्हें पहले जगह दी जाये, इसके बाद अगर जगह बचती है तो बाहर के दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाये।
साथ ही मांग करते हुए अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि जब तक उक्त समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक कई दिन से बन्द चल रहे बाजार को पूर्व की भांति लगने देने की अनुमति दी जाये।
इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष पूनम देवी व मदन प्रसाद, जिला सचिव-भरत डेन्जर एवं पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सदपुर बाजार कमेटी के नेता रीता कर्दम, राजा, रामभोली, संदीप, शेर सिंह, रेशमा, पुष्पा, सीमा, रामबली, ओम प्रकाश, आदि के नेतृत्व में सैकड़ों रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें