नेहरू युवा केंद्र वैशाली द्वारा लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया भगवानपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना) मुनेश कुमार महाविद्यालय के खेल शिक्षक मिथिलेश कुमार मणि, समाज सेवी आशीष कुमार मिश्रा आदि द्वारा एकल एवं सामूहिक रूप से विजेताओं एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन फुटबॉल मैच के साथ हुआ इसमें यंग स्टार युवा विकास समिति रसलपुर पट्टी ने भगवानपुर की टीम को 2-1 पराजित किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के प्रशासनिक सहायक श्री सिकंदर दास, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिंस कुमार, हेमंत कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता तथा सहयोग युवा मंडल के साथ लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।भगवानपुर प्रखंड से आए हुए सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। यहां 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, उची कूद,फुटबाल,वॉलीबॉल,कब्बड्डी सहित अनेक खेल का आयोजन किया गया।फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में यंग स्टार युवा विकास समिति ने एल एन कॉलेज भगवानपुर की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।वहीं कब्बड्डी के फाइनल मुकाबले में सुपर स्टार प्रतापटाॅड की टीम ने कीरतपुर आइट्ज को हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एल एन कॉलेज भगवानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की। 400 मीटर दौड़ में सूरज कुमार,दीपक कुमार एवम् मोहम्मद एहसान क्रमशःपहले,दूसरे एवम् तीसरे स्थान पर रहे।वहीं लंबी कूद में रिशु,रौशन एवम् गौतम ने क्रमशः पहले,दूसरे एवम् तीसरे स्थान पर कब्जा किया।100 मीटर दौड़ ( महिला) में चुलबुल सिंह,पूजा कुमारी एवम् अदिति भारद्वाज क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवम् तृतीय स्थान पर रहे।
एक टिप्पणी भेजें