https://youtu.be/yvdzRsWQVYo
मुख्यमंत्री वह शिक्षा मंत्री प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर वास्तविकता जाने : योगेश्वर शर्मा
कहां आधी अधूरी जानकारी के चलते मुख्यमंत्री ने आप को चुनौती दे डाली
यह भी कहां कि पंचकूला जैसे शहर के सरकारी स्कूलों की भी हालत कुछ ज्यादा बढ़िया नहीं
पंचकूला, 13 अप्रैल। आम आदमी पार्टी हरियाणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अनुरोध किया है कि वह स्वयं एक बार अपने गांव के स्कूल के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में विभिन्न सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करें और उसकी दुर्दशा देख कर उन्हें सुधारने का प्रयास करें। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आम आदमी पार्टी को चुनौती तो दे दी मगर हकीकत शायद स्वयं उन्हें भी पता नहीं थी, अन्यथा मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर छेड़ने का जोखिम ना उठाते।
आज यहां जारी एक बयान में आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के ऑफिशल ट्विटर हैंडल के माध्यम से आम आदमी पार्टी को यह चुनौती दी थी कि आप के नेता आनंदपुर भालीगांव जाएं और वहां के शानदार स्कूल की बिल्डिंग और स्मार्ट क्लासेस को अपनी आंखों से देखें। मुख्यमंत्री ने भाजपा के टि्वटर हैंडल पर यह भी कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए हरियाणा के अंदर झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति का सहारा ना लें। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री की यह चुनौती सवीकार करते हुए ना केवल आनंदपुर भालीगांव का वह स्कूल देखा जिसका मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से देखने का अनुरोध किया था, बल्कि हरियाणा के विभिन्न जिलों के कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया और पाया कि बहुत से सरकारी स्कूलों में ना तो पूरे अध्यापक हैं। ना बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही अन्य मूलभूत सुविधाएं है। आज भी बच्चे बुरे हालात में पढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ गुप्ता के निर्देश पर आज आम आदमी पार्टी के विभिन्न नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिलों में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया और बकायदा वीडियो क्लिप जारी कर स्कूलों की दुर्दशा को दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज से हम इस सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत कर रहे हैं ताकि हरियाणा में सरकारी स्कूलों की सही हालत का पता चल सके और उसमें सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार अगर फिर भी सरकारी स्कूलों को बेहतर नहीं बनाएगी तो 2024 में सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी, हरियाणा में भी दिल्ली की तरह वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएगी।
योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि वह स्वयं पंचकूला जिले के सेक्टर 27 के जयसिंह पुरा मैं गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल का अपने साथियों के साथ निरीक्षण करके आए हैं। और उस स्कूल की हालत बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने इस निरीक्षण के दौरान इस स्कूल में पाया कि स्कूल में बच्चों के बैठने का कोई उचित प्रबंध नहीं है। बच्चे जमीन पर बैठे थे, उनके सर पर टीन की छत थी और पंखे काम नहीं कर रहे थे। गर्मी में ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इस स्कूल के शौचालय की हालत बहुत ही खराब थी और पीने के पानी की व्यवस्था भी उसी टंकी से की गई है, जो शौचालय में जाता है। उन्होंने बताया कि मिड डे मील के नाम पर बच्चों को मात्र कच्चे चावल दिए जा रहे हैं जिसकी क्वालिटी बहुत ही घटिया है। उसमें कंकड़ मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को नियमित रूप से विभिन्न जिलों में जाकर सरकारी स्कूलों की खराब हालत को देखना चाहिए और उन्हें सुधारना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में ना तो कोई राजनीति करती है और ना ही करना चाहती है। पार्टी का सिर्फ यही उद्देश्य है कि प्रदेश में लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा व बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले जैसा कि दिल्ली सरकार पिछले कई सालों से यह सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि अब तो पंजाब में भी मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य और विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं। क्योंकि पार्टी का मानना है कि जब तक बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी वे देश के अच्छे नागरिक नहीं बन सकते और जब तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा अच्छी नहीं मिलेगी तो प्रदेश में लोगों का जीवन अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज जयसिंह पुरा के स्कूल का निरीक्षण करने गए योगेश्वर शर्मा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में सुशील मेहता, पूजा भारद्वाज, एडवोकेट पूजा नागरा, पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष आर्य सिंह, सतीश कुमार, गौरव ग्रोवर, गुरदीप सिंह, अशोक कुमार, रोशन लाल शर्मा, दिनेश कुमार, सुशील कुमार, राजेश्वर शर्मा संदीप कुमार नोजल आदि थे।
एक टिप्पणी भेजें