बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य में चाइल्ड डेवलमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर पहोने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। इस परीक्षा को 6 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इस परीक्षा के से जुड़े नोटिस को देख सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी की गई इस चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर की भर्ती के जरिए 55 उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आयोग की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था और 5 मार्च 2021 से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई थी। अब आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन की तारीख घोषित कर दी है, जो कि 6 फरवरी 2022 है। हालांकि, आयोग ने एडमिट कार्ड के जारी होने की तारीख अब तक जारी नहीं की गई है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य में चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
इश भर्ती के लिए टयन प्रक्रिया की बात करे तो यह तीन चरणों में आयोजित करवाई जाएगी। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, यह परीक्षा 150 अंकों की होगी। परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल हो जाएंगे वह इंटरव्यू में भाग लेंगेष इसके बाद आयोग द्वारा अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी, इसके आधार पर उम्मीदवारों को अपना परिणाम मालूम चलेगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी और परीक्षा से जुड़े अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाएं रखें।
إرسال تعليق