समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां शराब के साथ ASI गिरफ्तार हुआ है. विभूतिपुर में तैनात अरुण पटेल को गिरफ्तार किया गया है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसकी पुष्टि की है. ASI अरुण पटेल पर शराब कारोबारी से सांठगांठ का आरोप है.बता दें कि दरभंगा स्थित डीएमसीएच के हॉस्टल में पुलिस को शराब का खजाना मिला है. डीएमसीएच के हॉस्टल से पुलिस ने 99 कार्टन शराब बरामद किया है. पिकअप वैन में शराब की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिस चौंक पड़ी. बताया जाता है कि हॉस्टल में मेस के अंदर शराब रखी हुई थी, जिसे पुलिस ने बरामद की.पटना में भी कल ट्रेन में शराब का खेप मिला था. बोरों में शराब की अनगिनत बोतलें भरी हुई मिली थीं. ट्रेनों में गश्ती दल जब छानबीन कर रहा था.उसी दौरान ट्रेनों में रखे बंद बोरों की जांच की गई, तो पुलिस को सफलता मिली. शराब का यह खजाना यूपी की ओर से पटना आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के बोगी नंबर 6 में मिली थी.
إرسال تعليق